AFCAT एक entrance exam का नाम है जो Indian Air Force के द्वारा कराई जाती है. AFCAT का पूरा नाम है Air Force Common Admission Test. इसके तहत Indian Air Force अपने organization में candidates की भर्ती करती है.
IAF साल में दो बार AFCAT के द्वारा candidates की भर्ती करती है. इस entry में दो तरह के commission होते है जिसमे पहला है SSC (Short Service Commission) और दूसरा है PC (Permanent Commission). AFCAT का अहम मकसद candidate की recruitment तो है ही साथ में IAF candidate की skills और intelligence का भी assessment करती है जिससे candidate की capability का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस exam को apply करने के लिए आप उनकी official website का इस्तेमाल कर सकते हों.
हर साल February और August के महीने में AFCAT का पेपर होते है. यह exam सिर्फ English language में ही होता है और इसका कोई written exam नहीं होता बल्कि multiple choice questions based exam होता है और वो भी online. AFCAT exam की fees लगभग 250 रु. होती है जो की non refundable होती है. इसमें दो exam होते है, एक होता है AFCAT और दूसरा होता है EKT, EKT Engineering Knowledge Test) तभी होता है जब candidate इसके लिए eligible हो.
AFCAT Examination Selection Process
AFCAT exam का selection process नीचे describe किया हुआ है:
- सबसे पहले AFCAT का Online Exam होगा जिसको clear करना बहुत ज़रूरी है, इसके बिना Indian Air Force में selection नहीं हो सकता. अगर technical entry के लिए apply किया है तो फिर AFCAT+EKT दोनों ही क्लियर करना होगा.
- जब आप AFCAT written exam क्लियर कर लेंगे तो आपको AFSB (Air Force Selection Board) interview के लिए बुलाया जाएगा. यह interview SSB के जैसा ही है जो की 5 दिन का होता है. आप हमारा पुराण आर्टिकल देख सकते हो जिसमे हमने बताया हैं की SSB Interview अपने first attempt में clear कैसे करे.
- Interview पास करने के बाद आपका medical test होगा.
- Medical test पास करने के बाद training होती हैं फिर आपको posting दी जाती हैं.
AFCAT written exam की बात करी जाए तो यह 2 घंटे का test होता है जिसमे 100 questions आते है और total 300 number के marks मिल सकते है. हर wrong answer के 1 mark की minus marking है. अगर EKT की बात करे तो यह 45 minutes का test है जिसमे 50 questions पूछे जाते है और 150 maximum marks मिल सकते है. EKT में भी 1 mark की minus marking है अगर 1 question का गलत answer दिया जाए.
AFCAT Syllabus
AFCAT के Syllabus में Categories आती है. चलिए जानते है इस Categories के बारे में
1. General Awareness
इस section में candidate की General Awareness को टेस्ट किया जाता है. जैसे की नाम से ही हमे पता चल रहा है की General Awareness section में ऐसे questions पूछे जाते है जो current affairs वाले होते है, जो देश दुनिया में अभी चल रहा होता है, और current में कोई events हो रहे हो या हुए है उनसे related questions पूछे जाते है.
जो questions इस section में पूछे जाते है वो इन topics से आते है-
- History
- Geography
- Civics
- Polity
- Defense-related Questions
- Basic Science (10+2 level)
- Sports
- Current Affairs
2. English
इस section में candidate की English language में efficiency को test किया जाता है. English section में जो topics से question आते है वो निचे बताए हुए है.
- Comprehension
- Basic Grammar
- Sentence Completion
- Error check in sentences
- Tenses
- Fill in the Blanks by choosing an appropriate word
- Synonyms and antonyms
- Vocabulary test
3. Numerical Ability
इस section में candidate का knowledge के साथ साथ numerical problem solve करने की speed और accuracy को check किया जाता है.
- Decimal and Fraction
- Profit & Loss
- Average
- Time and Work
- Ratio & Proportion
- Percentage
- Time & Distance (Trains/Boats & Streams)
- Simple Interest & Compound Interest
4. Reasoning and Aptitude Test
यह section भी candidate का knowledge और memory को test करने के लिए ही है. बस फ़र्क़ इतना ही है की इस section में questions के type change है. इनमे questions जिस topics से आते है वो निचे बताए गए है.
- Odd One Out
- Missing Figures
- Sequencing
- Spotting the Embedded Figures
- Coding and Decoding
- Figure Classification
- Blood Relation
- Dot Situation Analysis
- Pattern Completion
- Venn Diagram
- Analogy
EKT Syllabus
AFCAT EKT एक 45 minutes का test है जो AFCAT के 30 minutes के बाद conduct किया जाता है. AFCAT EKT Syllabus में General Engineering आती है जिसमे questions multiple Engineering Branches से पूछे जाते है. Candidate के degree पे based होता है AFCAT EKT exam. इसीलिए जो questions EKT में आते है वो specialized होते है. जो इसका सिलेबस टॉपिक्स है वो निचे बताए गए है.
AFCAT EKT Fundamental Engineering Syllabus:
Engineering Physics, Engineering Mathematics और Engineering Drawing
AFCAT EKT Allied Engineering Topics Syllabus:
Control Engineering, Telecommunication Systems, Electrical Engineering, Radar Theory, Instrumentation, Antenna, and Wave Propagation, and Microwave Engineering
AFCAT EKT Computer Science Engineering Syllabus:
Microwave Engineering, Analog, and Digital Electronics, Electronic Devices, Telecommunication Systems, Microwave Engineering, Control Engineering, and Electrical Engineering
AFCAT EKT Electrical & Electronics Engineering Syllabus:
Thermodynamics, Fluid Mechanics/Hydraulic Machines, Engineering Mechanics, Materials Science, Thermodynamics, Manufacturing Science, and Machine Drawing
AFCAT EKT Mechanical Engineering Syllabus:
Digital Electronics Information Technology, Network Theory Design, Analog, Computer Networks, Switching Theory, and Electronic Devices.
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की AFCAT exam का syllabus क्या हैं और उसकी तैयारी केसे करनी चाइये. साथ में हमने आपको यह भी बताया की AFCAT Selection Process क्या हैं और exam कैसे होते हैं. उम्मीद हैं की आपको सारे चीज़ अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी.
और भी latest govt jobs और sarkari naukri की latest notification के लिए हमे subscribe करना न भूले।